आगरा। शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापरक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम का जलकल विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। महापौर हेमलता दिवाकर और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशों के क्रम में नलों में गंदा पानी आने की समस्या पर सख्ती से काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
पेयजल व्यवस्था सुधार पर प्रशासन का फोकस
नगर निगम के जलकल विभाग ने स्पष्ट किया है कि पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता और सुरक्षा से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। शहर के विभिन्न इलाकों में सामने आ रही शिकायतों के समाधान के लिए तकनीकी निगरानी बढ़ाई गई है और त्वरित मरम्मत की व्यवस्था को मजबूत किया गया है।
लोहामंडी जोन में जनप्रतिनिधियों के साथ मंथन
शुक्रवार को जलकल विभाग के महाप्रबंधक ए.के. राजपूत ने लोहामंडी जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों के पार्षदों के साथ अहम बैठक की। बैठक में नलों में गंदा पानी आने, जलापूर्ति में बाधा और लीकेज जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उनके स्थायी समाधान पर सुझाव लिए गए।
लीकेज और अवैध कनेक्शन बने बड़ी वजह
महाप्रबंधक ए.के. राजपूत ने बताया कि जलकल विभाग द्वारा शहर में पेयजल आपूर्ति निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार की जाती है। इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में गंदा पानी आने की शिकायतें मिलती हैं। जांच में अधिकांश मामलों में पाइपलाइन लीकेज या अवैध कनेक्शन जिम्मेदार पाए जाते हैं। शिकायत मिलते ही संबंधित क्षेत्र में मरम्मत कराकर आपूर्ति सामान्य की जाती है।
पार्षदों ने रखीं जमीनी समस्याएं
बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कई इलाकों में पुरानी और जर्जर पाइपलाइनों के कारण बार-बार लीकेज की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे गंदा पानी सप्लाई में मिल जाता है। पार्षदों ने ऐसी लाइनों को प्राथमिकता के आधार पर बदलने की मांग की।
अवैध जल कनेक्शनों पर होगी सख्त कार्रवाई
जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि गंदे पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ सघन अभियान जरूरी है। इस पर महाप्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही ऐसे कनेक्शनों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हर नागरिक तक शुद्ध पानी पहुंचाने का संकल्प
ए.के. राजपूत ने कहा कि जलकल विभाग का लक्ष्य हर हाल में शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और निर्बाध पेयजल उपलब्ध कराना है। इसके लिए पाइपलाइन सुधार, तकनीकी उन्नयन, नियमित निगरानी और जनप्रतिनिधियों से मिले सुझावों को गंभीरता से लागू किया जाएगा।
बड़ी संख्या में पार्षद रहे उपस्थित
बैठक में पार्षद हेमंत प्रजापति, कप्तान सिंह, पूजा वाल्मीकि, प्रवीणा राजावत, प्रीति भारती, राधारानी, निधि सिंह, मिथलेश, मोहम्मद आसिफ खान, रेखा भास्कर, बंटी माहौर, पूजा गुडडू मिलन, इंद्रपाल सिंह, बद्री प्रसाद, रवि कुमार, गजेंद्र सिंह, रेनू गुप्ता, मीनाक्षी, वीरेंद्र, श्रीराम, अमित, मंजू प्रजापति सहित अनेक पार्षद मौजूद रहे।

