वागनर सेना के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन ने रूस में फेल हुए विद्रोह के बाद पहली बार वीडियो संबोधन जारी किया है. इस वीडियो को देख कर पता चलता है कि वह इस समय अफ़्रीका में हैं. हालांकि ये वैरिफ़ाई नहीं किया जा सकता कि वीडियो कहां फ़िल्माया गया है.
वागनर सेना से टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में प्रिगोज़िन फ़ाइटर गियर में नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि वागनर समूह अफ़्रीका को “और आज़ाद” बना रहा है. माना जाता है कि वागनर के हजारों लड़ाके अफ़्रीका में हैं,यहां उसके व्यापारिक हित भी हैं.
प्रिगोज़िन के सैनिक माली और मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) में हैं जहां मानवाधिकार समूह और संयुक्त राष्ट्र उन पर युद्ध अपराध करने का आरोप लगाते हैं.
वीडियो में प्रिगोज़िन कहते दिख रहे हैं कि वागनर खनिजों की खोज के साथ-साथ ‘इस्लामी आतंकवादियों’ से लड़ रहे हैं. वीडियो में वह कहते हैं, “ हम काम कर रहे हैं तापमान +50 है, सब कुछ ऐसा है जैसा हम चाहते हैं. वागनर का सर्च एक्शन जारी है, हम रूस को सभी महाद्वीपों पर और भी प्रभावशाली बना रहे हैं, और अफ्रीका को और भी अधिक स्वतंत्र बना रहे हैं. ”
“अफ़्रीकी लोगों के लिए हम न्याय और सुख ला रहे हैं. आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) और अल-क़ायदा के जीवन को हमने यहां मुश्किल बना दिया हैं.”
Compiled: up18 News