हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया.
इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 412 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रदेश में 55 लाख से अधिक मतदाता हैं.
शनिवार को मतदान से पहले राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में मंदिर जाकर पूजा की.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में जयराम ठाकुर की बेटी चंद्रिका ठाकुर ने कहा, ‘लोगों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है. हम खुश हैं और बेफिक्र हैं. मंडी ने हमेशा (जयराम ठाकुर का) समर्थन किया है. लोगों ने बीजेपी के शासनकाल में हुआ विकास ज़रूर देखा होगा.’
वहीं, कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि जनता जानती है कि किसने कितना विकास किया है और किसे सत्ता में लाना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की है.
-एजेंसी