टारगेट किलिंग में वांटेड विक्रम बरार एनआईए द्वारा ग‍िरफ्तार, UAE से लाया गया भारत

National

विक्रम बरार पर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. वह टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन समेत 11 मामलों में वांटेड था. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली पुलिस की रिक्वेस्ट पर उसके खिलाफ 11 लुक आउट नोटिस खुल चुके थे.

एनआईए ने मंगलवार (25 जुलाई) को बरार को गिरफ्तार किया. जांच एजेंसी के मुताबिक, एनआईए की एक टीम इस निर्वासन की सुविधा के लिए और विक्रम बरार को भारत वापस लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात गई थी.

लॉरेंस बिश्नोई का रिश्तेदार सचिन भी लिया गया हिरासत में

सुरक्षा एजेंसियों को सचिन बिश्नोई के रूप में एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सचिन बिश्नोई को सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई का रिश्तेदार बताया जाता है. गैंगस्टर सचिन को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया है.

भारतीय सुरक्षा एजेंसिया जल्द अजरबैजान से सचिन विश्नोई का प्रत्यर्पण कराएंगी. उसे जल्द ही दिल्ली लाया जाएगा. आरोप है कि उसने सिद्धू मुसेवाला की हत्या की प्लानिंग की थी और वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे अजरबैजान भागा था.

– एजेंसी