विश्वविद्यालय के छात्रों को पास कराने का कर रहे थे अवैध धंधा
आगरा। डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में कांपियां बदलकर उनके स्थान पर दूसरी कांपियां रखने वाले दो शातिरों को आखिर थाना हरीपर्वत पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से उत्तर पुस्तिकाएं बरामद कर जेल दिया।
पकड़े गए अभियुक्तों में दुर्गेश ठाकुर पुत्र प्रकाश निवासी परसाईपुर नहौरा, जौनपुर व पुनीत पुत्र रामलखन सिंह निवासी नमैनी, कासगंज है। पिछले दिनों थाना हरीपर्वत पुलिस को डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की कापियां बदलकर उनके स्थान पर दूसरी कापियां रखने से सम्बन्धित शिकायत मिली थी। इस सम्बन्ध में थाना हरीपर्वत पर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में अभियुक्त अतुल एवं देवेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिनसे पूछताछ में पुनीत व दुर्गेश का नाम प्रकाश में आया था।
इस अभियोग में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर में पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी हरीपर्वत को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में 23 सितंबर को पुलिस टीम द्वारा भगवान टॉकीज के पास चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कापियां बदलने वाली घटना में संलिप्त अभियुक्तगण दुर्गेश ठाकुर तथा पुनीत कहीं जाने की फिराक में खंदौली ओवर ब्रिज के पास खड़े हुए हैं, यदि जल्दी की जाये तो गिरफ्तार किये जा सकते हैं ।
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताये स्थान पर पहुंचीं। पुलिस टीम को देख दोनों तेज कदमों से दूसरी तरफ जाने लगे। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेरकर दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 उत्तर पुस्तिका बरामद हुयीं। पकड़े गए अभियुक्तों की आपराधिक पृष्ठभूमि है। एस पी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों अपने नाम दुर्गेश ठाकुर एवं पुनीत बताये।
बरामद उत्तर पुस्तिकाओं के बारे में कडाई से पूछताछ की गई तो दुर्गेश ठाकुर ने बताया कि मैं, राहुल पाराशर, पुनीत, रंजीत, जयन्त, अशरफ डाक्टर भीमराव आंबेडकर विश्व विद्यालय आगरा में बी.ए.एम.एस. में पढने वाले छात्र व छात्राओं से रुपया लेकर उनके परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने व फेल छात्र व छात्राओं को पास कराने का काम करते हैं। राहुल पाराशर विश्व विद्यालय में छात्र नेता है, जिसकी विश्व विद्यालय में अच्छी जान पहचान है। हम लोग देवेन्द्र सिंह के माध्यम से कोपियाँ अपने पास मँगवाते थे तथा जो छात्र फेल होते थे उनकी कोपियों के स्थान पर हमारे द्वारा लिखी गई कोपियाँ रख देते थे। तब लिखी गई सारी कोपियाँ हमसे ले जाया करता था। इसके ज्यादा हमें कोई जानकारी नहीं है।
राहुल तथा रंजीत को ही सारी जानकारी है, कि वह एजेंसी में कोपियों को किस माध्यम से पहुँचाते थे। 26. सितंबर को राहुल पाराशर व रंजीत के द्वारा बहुत सारी कोपियों हमें लिखने के लिए दी थी, जिनमें से ये कोपियाँ गलती से आ गई थी, जो लिखी नहीं जानी थी जिनके बारे में राहुल पाराशर ने कहा था कि इन कोपियों को अपने पास रखना, मैं उन्हें बाद में तुम लोगों से ले लुंगा। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से डाक्टर भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी की सरकारी उत्तर पुस्तिका बरामद हुई हैं
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार थाना हरीपर्वत, उनि अजय कुमार, प्रभारी स्वाट मय टीम, उनि नीलम राणा,
उनि राजकुमार वालियान, उनि. अंकुर मलिक, का.गौरव कुमारकुमार, मोहित शिवाच आदि रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.