वायकॉम 18 ने महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स हासिल किए हैं. कंपनी ने पांच साल (2023 से 2027 तक) के लिए मीडिया राइट्स 951 करोड़ रुपये में हासिल किए हैं.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसे महिला क्रिकेट के लिए एक ‘बड़ा कदम’ बताया है जय शाह ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि हर मैच के ये राशि 7.09 करोड़ रुपये होगी.
निर्णायक कदम
जय शाह ने महिला आईपीएल के लिए दिए गए मीडिया राइट्स को एक नई शुरुआत बताया है.
जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, “वेतन समानता के बाद वूमेन आईपीएल के मीडिया राइट्स आज की बिडिंग (बोली) ने एक और इतिहास रचा है. ये भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक और बड़ा और निर्णायक कदम है. इसके जरिए सभी उम्र की महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित होगी. ये निश्चित ही एक नई सुबह है.”
Compiled: up18 News