VHP के प्रवक्ता ने कहा, सांकेतिक तौर पर पूरी की जाएगी नूंह में जलाभिषेक यात्रा

National

वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “आज श्रावण मास का आख़िरी सोमवार है. विश्व हिंदू परिषद आज जगह-जगह जलाभिषेक कर रहा है. हमारे नेता आलोक कुमार नल्हड़ मंदिर पहुंचने वाले हैं और वो वहां जलाभिषेक करेंगे. उनके साथ सर्व हिंदू समाज के बड़े-बड़े प्रतिनिधि भी रहेंगे. मेवात पंचायत के लोग उनका सहयोग करेंगे. हमने सरकार की समस्याएं और जी-20 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए इस बार तय किया है कि अधूरी यात्रा को प्रतीकात्मक तौर पर पूरा करेंगे.”

विनोद बंसल ने हालांकि ये भी कहा कि हिंदू समाज अब चुप नहीं बैठने वाला.

पिछले महीने नल्हड़ के शिव मंदिर जा रही वीएचपी की जलाभिषेक यात्रा के दौरान ही नूंह और आसपास के इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में छह लोगों की जान चली गई थी.

इसके बाद आज की जलाभिषेक यात्रा के लिए प्रशासन ने मंज़ूरी नहीं दी थी और नूंह में धारा 144 लागू की थी. यहां 29 अगस्त तक के लिए इंटरनेट पर भी रोक है. स्कूल कॉलेज और बाज़ार भी आज बंद रहेंगे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी रविवार को स्पष्ट कर दिया था कि मौजूदा माहौल को देखते हुए जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.

Compiled: up18 News