आगरा। प्रताप नगर स्थित केशव कुंज, बुर्जी वाला मंदिर परिसर में मॉर्निंग वॉक क्लब के तत्वावधान में दसवां दो दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह गुरुवार को श्रद्धा, साधना और सनातन परंपरा के उल्लासपूर्ण वातावरण में शुरू हुआ। पहले दिन 62 यजमानों ने विधि-विधान से पूजन कर एकादशी उद्यापन संपन्न किया। वैदिक मंत्रोच्चार, गोदान, हवन, ब्राह्मण भोज और प्रसादी वितरण के साथ पूरा परिसर भक्तिमय बना रहा।
समारोह का शुभारंभ आशीर्वचन के साथ हुआ। पंडित चक्रपाणि पांडे ने एकादशी व्रत का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए वर्ष भर की 26 एकादशी व्रत कथाओं का भावपूर्ण श्रवण कराया। उन्होंने कहा कि एकादशी आत्मसंयम और मन की शुद्धि का मार्ग है, जिससे जीवन में शांति, संतुलन और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है।
पूजन के दौरान प्रत्येक यजमान की चौकी श्रद्धा भाव से सुसज्जित रही। चांदी की गाय, चांदी की एकादशी, राम दरबार, तुलसी पौधा सहित अन्य पूजन सामग्री विधिवत स्थापित की गई। एक साथ हो रहे सामूहिक पूजन ने सनातन साधना की अनुपम छवि प्रस्तुत की।
मॉर्निंग वॉक क्लब के महामंत्री रमेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह परंपरा लगभग दस वर्ष पूर्व माघ शुक्ल पक्ष की जया एकादशी से प्रारंभ हुई थी, जो हर वर्ष निरंतर श्रद्धा और विश्वास के साथ निभाई जा रही है।
कथा श्रवण के बाद गोदान संस्कार संपन्न हुआ। तत्पश्चात हवन, शैय्या दान, 56 ब्राह्मणों का भोज और श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी प्रसादी का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष सीए मुकेश गोयल ने बताया कि हर वर्ष आगरा सहित अन्य जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में सम्मिलित होते हैं। इस वर्ष विदेश से आए श्रद्धालुओं की सहभागिता ने भारतीय सनातन संस्कृति की वैश्विक आस्था को भी रेखांकित किया।
समारोह का दूसरा दिन शुक्रवार को होगा, जिसमें गोविंद अभिषेक, विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, ब्राह्मणों को दान और प्रसादी वितरण किया जाएगा। आयोजन की व्यवस्थाएं अखिलेश गोयल, विजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, रिंकू बांसल, राकेश गर्ग, राजीव जैन, निखिल गर्ग सहित अन्य सहयोगियों द्वारा संभाली जा रही हैं।

