बकरीद को लेकर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने जारी किए दिशा-निर्देश

Regional

पत्र में कहा गया है कि 29 जून को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा, जिसे देखते हुए कुछ खास बातों का ध्यान रखने की जरूरत है:

कुर्बानी निर्धारित स्थान पर ही की जाए और साफ़ सफ़ाई की अच्छी व्यवस्था हो. कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेषों को डस्टबिन में डालें.

ईद-उल-अजहा के तीनों दिन यानी 29 से 1 जुलाई तक नियमित जलापूर्ति और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

किसी भी हाल में सरकार द्वारा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न की जाए.

ईद की नमाज़ सिर्फ ईदगाह के अंदर और मस्जिद परिसर में पढ़ी जाए. सड़कों पर नमाज हरगिज न अदा की जाए.

मस्जिद और ईदगाह के आस-सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. कुर्बानी किसी भी हाल में खुले में न की जाए.

Compiled: up18 News