धूम्रपान करने जितना खतरनाक है हर्बल हुक्का का उपयोग, कैंसर का खतरा

Health

डॉक्टरों का कहना है कि हर्बल हुक्का में भी कुछ हानिकारक केमिकल होते हैं. जिनसे शरीर को नुकसान हो सकता है. रिसर्च से यह भी पता चला है कि सिगरेट के धुएं में मौजूद कुछ केमिकल हुक्के के धुएं में भी होते हैं. जिनसे भविष्य में कैंसर होने का रिस्क रहता है. लंबे समय तक हुक्का का सेवन शरीर में कई तरह के कैंसर का कारण बन सकता है. इसका सेवन धूम्रपान करने जितना खतरनाक साबित हो सकता है.

हुक्का का सेवन कुछ वैसा ही है जैसे आप सालों से सिगरेट पी रहे हैं. ये मानना गलत है कि हुक्का हानिकारक नहीं है. ये सेहत को नुकसान पहुंचाता है. हुक्के में भी तंबाकू युक्त कुछ मिश्रणों हो सकते हैं. जो लंबे समय में लंग्स को नुकसान पहुंचाते हैं.

– एजेंसी