डोनाल्ड ट्रंप के घर से मिलीं फाइलों की जांच अमेरीकी जज रेमंड डीयरी को सौंपी

INTERNATIONAL

78 साल के डीयरी इस बात की जांच करेंगे कि ट्रंप के घर से मिले दस्तावेज़ों का अदालती कार्यवाही में इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं.

जज डीयरी का नाम ट्रंप की टीम ने ही सुझाया था, जिस पर अमेरिकी न्याय विभाग ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की थी.

क्यों हो रही है ट्रंप के ख़िलाफ़ जांच

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति पद पर रहते हुए, ख़ुफ़िया सामग्री के इस्तेमाल की जांच हो रही है.
इससे पहले अमेरिका के जस्टिस विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि ट्रंप के फ़्लोरिडा वाले घर से मिले दस्तावेज़ों में कुछ ऐसी जानकारी हो सकती है जो एफ़बीआई के जांचकर्ताओं से छिपाई गई है.

अधिकारियों का ये भी कहना है कि राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद, ट्रंप को ये तमाम काग़ज़ात नेशनल आर्काइव को सुपुर्द कर देने चाहिए थे. क्योंकि क़ानूनन हर अमेरिकी राष्ट्रपति को यही करना होता है.

लेकिन डोनाल्ड ट्रंप किसी किस्म की गड़बड़ी से इनकार करते हैं और कहते हैं कि अपने कार्यकाल में ही उन्होंने इन सभी दस्तावेज़ों को सार्वजनिक कर दिया था.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.