अमेरिका ने कहा है कि सीरिया में ईरान के सैन्य अड्डों पर किए गए हमले के लिए उन्होंने इसराइल के साथ कोई तालमेल नहीं किया, और न ही उन्होंने इस हमले के पहले इसराइल को इसकी सूचना दी थी. पेंटागन के अधिकारियों ने ये जानकारी मीडिया को दी है.
उन्होंने दोहराया कि ये हमला इसराइल-हमास के संघर्ष से बिलकुल अलग है.
इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा था कि ये स्ट्राइक गाजा में जो हो रहा है उससे बिलकुल अलग है.
पेंटागन के अधिकारियों का भी कहना है कि ये हमला ईरान को साफ़ संदेश देने के लिए किया गया है कि वह अमेरिकी सेना को टारगेट ना करे.
पेंटागन के अधिकारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि ईरान अपनी सेनाओं और प्रॉक्सी सेना को अमेरिकी सैनिकों से दूर रखे.”
पेंटागन के अनुसार पिछले एक सप्ताह में इराक़ में अमेरिकी सैनिकों पर कम से कम 12 बार और सीरिया में चार बार हमला किया गया है.
Compiled: up18 News