अयोध्या। रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर करोड़ों की ठगी करने वाले सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे अनूप चौधरी व उसके ड्राइवर फिरोज को UPSTF ने अयोध्या के सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया।
उत्तराखंड में अनूप पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है। अनूप चौधरी ने पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए तैनात कर रखा था।
STF के मुताबिक, सोमवार रात दबिश दी गई। अनूप के साथ स्कार्पियो गाड़ी में 4 अन्य लोग गनर पवन कुमार, OSD श्रीनिवास नाराला, एक व्यापारी सत्य प्रकाश और ड्राइवर फिरोज था। गनर पवन कुमार ने खुद को प्रोटोकॉल ड्यूटी पर बताया। पवन ने कहा कि वह गाजियाबाद पुलिस में तैनात है। पीछे की सीट पर अनूप और व्यापारी सत्य प्रकाश बैठा था।
पूछताछ में अनूप ने बताया कि वह क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर रेलवे एवं भारतीय खाद्य निगम लखनऊ का सदस्य है। विभाग के मंत्री को मिले प्रोटोकॉल सुविधा को देखकर निजी तौर पर गैर सरकारी श्रीनिवास नाराला को अपना OSD बनाया है। पूछताछ के बाद STF ने ड्राइवर और अनूप चौधरी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गनर, OSD और व्यापारी को छोड़ दिया।
STF के अनुसार, अनूप चौधरी उत्तराखंड और मध्यप्रदेश समेत कई प्रदेशों में गलत ढंग से लेटरपैड भेजकर प्रोटोकॉल की मांग करता था। वीआईपी विजिट के नाम पर वह अफसरों पर रौब जमाता था। लोगों को टेंडर दिलाने का दावा कर रुपए ऐंठता था। यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में जालसाजी के मुकदमे दर्ज हैं। यूपी एसटीएफ को लंबे समय से अनूप की तलाश थी।
अनूप चौधरी की कई पॉलिटिकल हस्तियों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। जिसमें वह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह के साथ दिख रहा है।
कारोबारी ने कहा- मुझे कंपनी बनवाने का झांसा दिया
सत्य प्रकाश वर्मा ने STF को बताया, “अनूप से मेरी मुलाकात लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई थी। वेटिंग रूम में हमारी बात हुई। मैंने बताया कि विभिन्न तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने के लिए हवाई जहाज से यात्रा को लेकर एक कंपनी बना रहा हूं।”
सत्य प्रकाश ने बताया, “मैंने उनसे मदद मांगी तो उन्होंने कहा कि मेरे साथ रहो धीरे-धीरे सब करवा दूंगा। उन्होंने अपने बारे में बताया कि चेन्नई से सीधे लखनऊ आया हूं। अब अयोध्या में दर्शन के लिए जा रहा हूं। दर्शन की बात की जानकारी होने पर मैं भी अनूप के साथ चला आया।”
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.