UPSC ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन CDS 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीडीएस परीक्षा के जरिए 339 पदों को भरा जाना है। इन पदों पर आज से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून 2022 है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सीडीएस-II का आयोजन 4 सितंबर, 2022 को किया जाएगा। 14 जून से 20 जून 2022 के बीच उम्मीदवार अपना आवेदन वापस भी ले सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल (अकेडमी के अनुसार)
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए), देहरादून: 100 पद
इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला: 22 पद
एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद: 32 पद
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष): 169 पद
शार्ट सर्विस कमिशन (पुरुषों) के लिए हैं।
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, ओटीए, चेन्नई (महिला): 16 पद
योग्यता
इस परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं परीक्षा पास की होनी चाहिए। उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इंडियन नवल एकेडमी के लिए इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जो उम्मीदवार फाइनल ईयर या सेमेस्टर डिग्री कोर्स में पढ़ रहे हैं और जिन्होंने अभी तक फाइनल ईयर एग्जाम पास नहीं किया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
IMA– उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1999 से पहले और 01 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।
नेवल एकेडमी – उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1999 से पहले और 01 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।
इंडियन एयर फोर्स एकेडमी- उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1999 से पहले और 1 जुलाई 2003 के बाद न हुआ हो।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन फीस
महिला/एससी/एसटी वर्ग को छोड़कर अन्य सभी वर्गों के लिए 200 रुपये आवेदन फीस है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से या किसी भी एसबीआई ब्रांच से किया जा सकता है।
सीडीएस के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब Part 1 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: मांगी गई सभी जानकारी भरें।
स्टेप 5: इसी तरह से पार्ट के लिए भी रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 6: आवेदन फीस जमा करें।
स्टेप 7: सभी प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
-एजेंसियां