संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर, टेक्निकल एडवाइजर, असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर, रीडर तथा सीनियर लेक्चरर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
UPSC कुल 16 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे upsc.gov.in पर जाकर फिर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2022 है। इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25/- (पच्चीस रुपये) का शुल्क देना होगा। इस फीस का भुगतान एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
इसके अलावा उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी डिटेल्स जैसे- एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आयु सीमा सहित अन्य जानकारी की जांच कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन कर सकते हैं। वहीं यूपीएससी के विभिन्न पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पर जा सकते हैं।
यूपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
यूपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर यूपीएससी भर्ती 2022 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। फिर अपने आपको पंजीकृत करें और आवश्यक विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र को सही ढंग से भरें।
अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अपने विवरणों को सत्यापित करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसी की एक प्रति सहेजें।
-एजेंसी