UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने से पहले अपने पद से दिया इस्तीफा

National

मनोज सोनी ने 16 मई 2023 को UPSC चेयरमैन का पदभार संभाला था। इससे पहले वह UPSC में सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

सोनी ने छह साल तक यूपीएससी पैनल मेम्बर के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं। सोनी ने करीब एक महीने पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मनोज सोनी का इस्तीफा मंजूर किया गया है या नहीं। सूत्रों की मानें तो मनोज सोनी ने IAS पूजा खेड़कर का मामल सामने आने की वजह से इस्तीफा नहीं दिया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के सूत्रों से आई खबरों के मुताबिक फिलहाल सोनी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है।

कुलपति के तौर पर तीन कार्यकाल पूरे कर चुके हैं सोनी

2005 में मनोज सोनी को गुजरात के वडोदरा स्थित  एमएस यूनिवर्सिटी कुलपति नियुक्त किया गया था। सोनी इस यूनिवर्सिटी के सबसे युवा कुलपति थे। UPSC में शामिल होने से पहले मनोज सोनी ने गुजरात के दो यूनिवर्सिटी में कुलपति के तौर पर तीन कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। सोनी  डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (BAOU) में दो बार कुलपति रह चुके हैं।

संघ लोक सेवा आयोग केंद्रीय सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता है। इनमें सिविल सर्विसेज एग्जाम भी शामिल हैं। यूपीएससी  IAS, IFS, IPS और केंद्रीय सेवाओं के दूसरे बड़े पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन करने का काम करती है।

पूजा खेड़कर का मामला आने के बाद विवादों में है UPSC

ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों पेश करने के आरोप लगे हैं। पूजा खेड़कर की ओर से नाम और उम्र में हेरफेर करने से जुड़ी दस्तावेजों में छेड़छाड़ का भी आरोप है। यूपीएससी ने पूजा खेड़कर को  IAS सिलेक्शन रद्द करने का नोटिस जारी कर दिया है।

Compiled by up18News