कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन दौरे पर दिए गए बयान पर संसद में हंगामा खड़ा हो गया और सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश जाकर भारत का अपमान किया है. बीजेपी नेताओं ने ये भी कहा कि राहुल गांधी माफ़ी मांगें.
राहुल गांधी ने ब्रिटेन के सांसदों के साथ एक कार्यक्रम में ये कहा था कि लोकसभा में विपक्षी पार्टियों के नेताओं के माइक बंद करा दिए जाते हैं.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “उन्होंने (राहुल गांधी) विदेशी ज़मीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है. भारत में बोलने की आज़ादी है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं. उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें सदन में माफ़ी मांगनी चाहिए.”
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह कहा कि सदन को राहुल गांधी के बयान की निंदा करनी चाहिए.
उन्होंने कहा- “राहुल गांधी, जो इस सदन के सदस्य हैं, ने लंदन में भारत का अपमान किया. मैं मांग करता हूं कि इस सदन के सभी सदस्य उनके बयान की निंदा करें और राहुल गांधी से इस सदन के सामने माफ़ी मांगने को कहें.”
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि अगर कोई व्यक्ति देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है तो वो देश को अपमानित करता है. राहुल गांधी पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए.
गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग की भाषा बोलते हैं.
Compiled: up News