उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने PCS 2023 प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार UPPSC PCS परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 173 पदों के लिए संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 के लिए यह भर्ती की जा रही है।
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता की बाते करें तो उम्मीदवारों की 01 जुलाई 2023 को 21 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए। साथ ही 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
UPPSC PCS महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन तीन मार्च 2023 को शुरू हुए थे।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06 अप्रैल 2023 तक थी।
परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि 06 अप्रैल 2023 तक थी।
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 तक है।
परीक्षा पूर्व तिथि 14 मई 2023
एडमिट कार्ड 02 मई 2023 को जारी किया गया।
UPPSC PCS एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर यूपीपीएससी पीसीएस एडमिट कार्ड 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगइन क्रेडेंशियल भरें।
भविष्य में उपयोग के लिए यूपीपीएससी पीसीएस 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.