मोहाली। पंजाब में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी के गुर्गे को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मोहाली के खरड़ इलाके में दबिश देकर मुख्तार के करीबी जुगनू वालिया को गिरफ्तार किया है। कई मामलों में फरार चल रहे इस 25 हजार रुपये इनामी बदमाश की गिरफ्तारी पंजाब से हुई है। उसके खिलाफ लखनऊ के आलमबाग में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या का भी आरोप है. पुलिस उसे लेकर यूपी आ रही है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम को जुगनू वालिया के पंजाब में होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने उसे मोहाली के खरड़ इलाके में दबिश देकर दबोच लिया। पुलिस ने उसे पंजाब की कोर्ट में पेश कर प्रोडक्शन वारंट लिया है और अब उसे यूपी लाया जा रहा है।
उधर मुख्ताार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले में सुनवाई टल गई है। इस मामले में अब 17 मई को फैसला आएगा। उन्होंने बताया कि कपिल देव सिंह हत्याकांड में भी फैसला आना है।
इस मामले में 20 मई की तारीख लगी है। बता दें कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया था। यह मामला ट्रायल पर है और कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाने के लिए अब 17 मई की तिथि मुकर्रर की है। केस डायरी के मुताबिक गाजीपुर के करंडा में सुआपुर निवासी कपिल देव सिंह की साल 2009 में हत्या हुई थी। इसी मामले को लेकर 2010 में गैंग चार्ट बनाया गया था।
Compiled: up18 News