नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है जिसमें अपर सचिव से लेकर कमिश्नर तक को इधर से उधर किया गया है। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। इससे पहले रितु महेश्वरी इस पद पर तैनात थीं।
जानकारी के मुताबिक, करीब आठ महीने बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को स्थायी सीईओ मिल गया है। उत्तर प्रदेश शासन ने गोरखपुर के कमिश्नर रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का सीईओ बनाया है।
रितु माहेश्वरी से ये जिम्मेदारी वापस ले ली है। हालांकि वह नोएडा प्राधिकरण की सीईओ बनी रहेंगी। दरअसल पिछले दिनों किसानों के दो महीने से अधिक समय तक चले धरने को समाप्त कराने को लेकर प्राधिकरण स्तर से कोई प्रयास नहीं किए गए थे।
किसानों की मांगों को हल करने के लिए भी ठोस पहल नहीं की जा रही थी। करीब दो सप्ताह पहले मुख्यमंत्री का गौतमबुद्ध नगर दौरा हुआ था। उससे एक दिन पहले धरना समाप्त कराया गया था।
इससे मुख्यमंत्री काफी नाराज थे। इसके बाद अटकलें लगने लग गई थीं कि जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से रितु माहेश्वरी को रवाना कर दिया जाएगा।
प्रदेश में चार वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला
सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर भेजा गया है।
सचिव स्वास्थ्य रविंद्र को सचिव नगर विकास बनाया गया है ।
डीएम गोरखपुर कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सीईओ बनाया गया।
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.