उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का सबसे बड़ा बजट विधानसभा में पेश किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया, जिसके बाद बीजेपी विधायक लगातार मेज थपथपाते रहे। खन्ना ने साल 2016 के मुकाबले में आज के समय में यूपी के कानून व्यवस्था की तुलना की और दावा किया कि प्रदेश में अपराधों में भारी कमी आई है। वित्त मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कानून-व्यवस्था को लेकर एक कविता पढ़ी, जिसके बाद देर तक तालियां बजती रहीं।
वित्त मंत्री ने बताया कि साल 2016 की तुलना में 2022 में डकैती में 80.31 प्रतिशत, लूट में 61.51 प्रतिशत, हत्या में 32.45 प्रतिशत, बलवा में 51.65 प्रतिशत, सेंधमारी में 5.19 प्रतिशत, चोरी में 17.22 प्रतिशत, राहजनी में 100 प्रतिशत, फिरौती के लिए अपहरण में 43.18 प्रतिशत की कमी आई है। जैसे ही वित्त मंत्री ने ये आंकड़े गिनाए, वैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सत्ता पक्ष के सदस्य देर तक इस पर मेज ठोकते रहे।
इससे पहले अपने भाषण की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री ने एक कविता पढ़ी, जिसमें योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र था। उन्होंने कहा, ‘सुधर गई कानून-व्यवस्था/ उद्योगों की अलख जगी/ यूपी बना ग्रोथ का इंजन/ यह सब पहली दफा समझ/ फकत किनारे बैठे-बैठे/ लहरों से मत सवाल कर/ डूब के खुद गहरे पानी में/ पानी का फलसफा समझ।
Compiled: up18 News