पार्टी छोड़ने की चर्चाओं पर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जारी किया अपना बयान

Politics

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग से पहले देशभर में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। इन सबके बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को लेकर चर्चाओं का दौर जारी था। कहा जा रहा था कि वो पार्टी छोड़ सकते हैं। हालांकि, अब उन्होंने इसका खंडन किया है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने दावा किया है कि वो वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे और एक्स पर लिखा कि, मैं फिर कहूंगा भाजपा के लोग भ्रम में न रहे काशी में लड़ाई चौकस होगी और चौचक होगी। दरअसल, इस बीच ये चर्चा चल पड़ी थी की अजय राय बीजेपी में जा सकते हैं लेकिन अजय राय ने इसका खंडन किया है। अजय ने साफ किया है की वो वाराणसी से कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे।

-एजेंसी