लखनऊ। सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को मुलाकात करेंगे। यूपी कांग्रेस की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के इस कदम से सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। इसको लेकर कही तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं।
दरअसल, कांग्रेस लगातार अल्पसंख्यक नेताओं को जोड़ने के अभियान में लगी है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि अजय राय की मुलाकात इसी क्रम में होगी। हालांकि, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि, भाजपा सरकार उनको गलत तरीके से परेशान कर रही है। ऐसे में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक वरिष्ठ नेता के साथ हुए उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस खड़ी है। आजम खां के साथ अन्याय हो रहा है।
कल दिनांक 26 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष श्री @kashikirai जी जिला कारागार, सीतापुर में निरुद्ध पूर्व मंत्री जनाब आजम खान साहब से मुलाक़ात करेंगे।
इसके बाद उनका आगमन प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में होगा, जहां वे कांग्रेसजनों से मिलेंगे। pic.twitter.com/rGbuWuuel4
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 25, 2023
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में हुई सजा
रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज़म खान, बेटे अब्दुल्ला आज़म और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तंजीम फातिमा को जेल भेज दिया गया था। बीते दिनों आजम खान को सीतापुर और अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.