यूपी उपचुनाव: सपा 8 पर तो कांग्रेस 2 दो सीटों पर लड़ेगी चुनाव, इंडिया गठबंधन में बनी सहमति

Politics

उत्तर प्रदेश की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सहमति बनती हुई दिख रही है। कहा जा रहा है कि, समाजवादी पार्टी आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को दो सीटें मिलेंगी। हालांकि, अभी ​इसमें अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है। बाकी सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होना है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, उपचुनाव के लिए कांग्रेस को गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट दी गयी है। खैर सीट अलीगढ़ जिले में आती है। इन दो सीटों के अलावा बाकी सीटें सपा लड़ने जा रही है। कुंदरकी सीट के अलावा पार्टी ने बाकी सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं।

बता दें कि, सपा 9 अक्तूबर को ही मिल्कीपुर के साथ करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां में प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब प्रत्याशी उतारने के लिए कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और खैर सीटें बची थीं। आज ही शाम को सपा ने मीरापुर में प्रत्याशी घोषित कर दिया था। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने सुंबुल राणा को प्रत्याशी बनाया है।