संयुक्त राष्ट्र की फ़लस्तीन रिफ्यूजी एजेंसी (UNRWA) ने बताया है कि उसके ईंधन के डिपो खाली हो गए हैं. एजेंसी के मुताबिक इन डिपो के जरिए वो ईंधन की सप्लाई कर रही थी.
एजेंसी की कम्युनिकेशन डायरेक्टर जूलिएट टॉमा ने कहा कि इस हालात में गाजा में चलाया जा रहा मानवीय अभियान ‘ख़तरे में पड़ सकता है.’
उन्होंने बताया, “हम अपनी कारें नहीं चला पाएंगे. बेकरियों तक आटे की सप्लाई नहीं कर सकेंगे. हम स्वास्थ्य केंद्रों को ईंधन नहीं दे पाएंगे. हमने आज ईंधन दिया लेकिन ये आखिरी खेप थी.”
जूलिएट ने बताया, “हमारे यहां 7 लाख 80 हज़ार लोगों ने शरण ली हुई है. हम उनकी मदद नहीं कर सकेंगे.”
उन्होंने बताया कि एजेंसी निजी सेक्टर से हासिल ईंधन का इस्तेमाल कर रही है. इसे इसराइल के अधिकारियों के ‘समन्वय’ के जरिए भी एक डिपो से तेल मिल रहा है लेकिन अब वो भी ‘ख़त्म हो गया है.’ उन्होंने कहा, “हमें अभी ईंधन चाहिए. तुरंत.”
Compiled: up18 News