Unique Initiative : मानसिक रूप से दिव्यांग और बेसहारा बच्चियों को पितरों की याद में पितृ पक्ष में कराया भोजन,भेंट की ये खाद्य सामग्री

यूपी पुलिस के उपनिरीक्षक की अनोखी पहल, मानसिक रूप से दिव्यांग और बेसहारा बच्चियों को पितरों की याद में कराया भोजन

विविध

लखनऊ। हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध को कर्म माना गया है जो कि प्राचीन काल से किया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस धरती पर नहीं हैं। उनके लिए और पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म जरूर करना चाहिए। इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है तथा उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

पितृ पक्ष के दौरान आप प्रत्येक दिन स्नान के तुरंत बाद जल से ही पितरों को तर्पण करने से उनकी आत्माएं जल्द तृप्त होती हैं और आशीर्वाद देती हैं। पितृपक्ष में पितर देवता घर पर किसी भी रूप में आ सकते हैं। इसलिए घर की चौखट पर आए किसी भी पशु या व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए।

इसी बीच रविवार को यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक पद कार्यरत जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में स्नेहालय मानस एनक्लेव इंदिरा नगर में दिव्यांग प्रभुजन महिलाओं बच्चियों को पूरी टीम की तरफ से पितरों के निमित्त भोजन कराया गया साथ में मीठा व फल वितरित किया गया। इसके साथ ही साथ मिशन राशन के तहत टीम की तरफ से आज 67 किलोग्राम चावल,17 किलोग्राम दाल,12लीटर तेल,(सरसो/रिफाइंड),5 किलोग्राम चना,5 किलोग्राम चीनी,5 किलोग्राम गुड़, 6 किलोग्राम पोहा इत्यादि भेंट किया गया।

जितेन्द्र सिंह ने कहा कि यह सब आप सभी के सहयोग से ही संभव हो पाता है। श्री सिंह ने बताया कि आज के प्रोगाम में सुधा टंडन,सरिता सिंह ,ज्योति खरे, वीना, निवेदिता बोस, अनु अवस्थी, नूतन वर्मा, संध्या यादव,रागिनी तिवारी ,प्रियंका कश्यप ,सतेंद्र वीर सिंह ,जीत बहादुर व पेंशनर क्लब गोमतीनगर विस्तार के सम्मानित समाज सेवी अजय वर्मा , संजय वर्मा, मनोज सिंह ,रिशु गुप्ता ,अभिनव कुमार,जीएस विर्दी, बीके सिन्हा,अतुल मिश्र,आलोक सिंह ,अरविंद कुशवाहा ,अतुल सिंह , अतुल सिंह श्रीनेत ,मीना तोमर सहित टीम के अन्य साथियों का सहयोग रहा। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी सम्मनित समाजसेवियों को उनके सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कोटि कोटि नमन करते हैं।