संयुक्त राष्ट्र ने लीबिया की राजधानी त्रिपोली में घातक संघर्ष को तत्काल रोकने की अपील की है. शनिवार को त्रिपोली में दो राजनीतिक गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इस झड़प में कम से कम 23 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में युवा हास्य अभिनेता मुस्तफा बराका भी शामिल हैं. 2011 में नाटो समर्थित विद्रोह के बाद से लीबिया में अराजकता का माहौल है.
इस विद्रोह ने लंबे समय तक शासन करने वाले शासक कर्नल मुअम्मर गद्दाफ़ी को सत्ता से बेदख़ल कर दिया था. तब से लेकर 2019 तक देश में अशांतिपूर्ण माहौल बरक़रार रहा.
हालांकि पहले की तुलना में बीते दो साल शांतिपूर्ण गुज़रे लेकिन शनिवार की घटना ने देश में एक बार फिर हिंसा और अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है.
राजधानी के कई इलाकों में विस्फोट हुए हैं. आपातकालीन सेवाओं ने कहा है कि कई अस्पताल प्रभावित हुए हैं. लड़ाई के आसपास के इलाकों से भी लोगों को निकाला गया है.
संयुक्त राष्ट्र के लीबिया मिशन ने कहा कि लड़ाई में ‘रिहायशी इलाकों में अंधाधुंध और भारी गोलाबारी’ हुई है, जिसके बाद तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया गया है.
शनिवार को ये झड़प तब शुरू हुई, जब देश की संयुक्त राष्ट्र समर्थक सरकार के सशस्त्र बलों ने उनके प्रतिद्वंद्वी फाति बाशाघा के वफ़ादार मिलिशिया के एक काफ़िले को रोकने की कोशिश की.
-एजेंसी