यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के कहा है कि इस सप्ताह देश में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमलों के बाद 60 लाख यूक्रेनी घरों में अभी भी बिजली नहीं है. अपने रात्रि संबोधन में उन्होंने कहा, “आज शाम तक अधिकांश क्षेत्रों और कीएव में ब्लैकआउट (बिडटी की कटौती) जारी है.”
उन्होंने कहा है कि बिजली की कटौती से प्रभावित होने वाले घरों की संख्या कम हुई है लेकिन लाखों लोग अभी भी इस कड़ाके की ठंड में बिना बिजली, गैस और हीटर के रहने को मजबूर हैं.
वीडियो संबोधन में बोलते हुए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, “राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्र हमलों से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. शहर के कई निवासियों को “20 या 30 घंटे” से बिजली नहीं मिल पाई है.”
उन्होंने कहा कि राजधानी के अलावा सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में ओडेसा, पश्चिम में लविवी, विन्नित्सिया और निप्रॉपेट्रोस हैं.
ज़ेलेंस्की ने लोगों से अपील की है कि ऐसे ही उपकरण इस्तेमाल करें जिसमें बिजली का कम से कम इस्तेमाल हो.
उन्होंने कहा, “अगर आपके पास बिजली है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि समस्या खत्म हो गई है. एक साथ ज्यादा बिजली की खपत करने वाले उपकरणों को ना चलाएं.”
उन्होंने कहा कि इस बार की सर्दियों में हमें हिम्मत दिखानी होगी और ये सर्दियां हमेशा याद रखी जाएंगी.
Compiled: up18 News