आगरा: युवक की बाइक रोककर मारपीट करने का प्रयास, दो युवक दबोचे, पुलिस को किया सुपुर्द

Crime

बाह। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव हिंगोट खेड़ा के पास युवक की बाइक रोककर असामाजिक तत्व के युवकों ने मारपीट करने का प्रयास किया युवक की सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़कर मारपीट कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार लायक सिंह निवासी खांन तिराहा बटेश्वर थाना बाह का आरोप है कि गुरुवार की देर शाम को वह बाइक द्वारा अपने किसी काम से कस्बा बाह जा रहा था। तभी बाह बटेश्वर मार्ग पर गांव हिंगोट खेड़ा मोड़ के पास एक बाइक पर सवार चार युवकों ने उनकी बाइक को रोककर हाथों में डंडे लिए अभद्रता करते हुए मारपीट करने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार युवक ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बाइक को भगाकर गांव हिंगोट खेड़ा में घुसा दिया। और गांव वालों को घटना के बारे में बताया साथ ही अपने परिजनों को फोन से सूचना दी।

जिस पर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने रास्ते पर बैठे चार असामाजिक तत्व युवकों को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया जिसमें से दो युवक बाइक को भगा कर मौके से फरार हो गए वही एकत्रित ग्रामीणों ने दो युवकों को मौके से दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली वही पीड़ित युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों युवक रॉकी पुत्र रमेश चंद्र उम्र करीब 24 वर्ष एवं प्रेम चंद्र पुत्र लटूरी उम्र 25 वर्ष निवासी गांव एमनपुरा थाना बाह को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं पकड़े हुए रॉकी एवं प्रेमचंद ने पुलिस को बताया कि वह रास्ते में बैठे हुए थे तभी करीब 5 लोग बाइकों पर आए और हमारे साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी और बेवजह थाने लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वही बाह पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है