Agra News: कैप्टन शुभम गुप्ता की स्मृति में कल से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट, रविवार को फाइनल मैच

विविध

आगरा। कैप्टन शुभम गुप्ता की स्मृति में दो दिवसीय कैप्टन शुभम गुप्ता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उनके परिवार की ओर से किया जा रहा है। आठ और नौ फरवरी को यह टूर्नामेंट सेंट जॉन्स ग्राउंड पर होगा। शुक्रवार को टूर्नामेंट के पोस्टर का विमोचन आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने किया।

डीजीसी क्राइम एडवोकेट बसंत गुप्ता ने बताया कि गोल्ड जिम और हेयर मास्टर के सहयोग से कैप्टन शुभम गुप्ता ट्रॉफी में शहर की चार टीमें गरूण कमांडो, तेजस कमांडो, मार्कोस कमांडो और पैरा कमांडो क्रिकेट के मैदान पर खेलेंगी। इसमें करीब 60 खिलाड़ी खेलेंगे। मैच का उद्घाटन कल सुबह डीसीपी सिटी सूरज राय, डीसीपी मुख्यालय सैयद अली अब्बास और जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा करेंगे।

आयोजन सचिव मनोज यादव ने बताया कि अब से हर वर्ष कैप्टन शुभम गुप्ता के नाम से ये टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। पहले दिन यानि शनिवार को चारों टीमों के मध्य दो लीग मैच होंगे। रविवार को फाइनल मैच में लीग मैच में जीती हुई दोनों विजेता टीमें 21 हजार रुपये का इनाम जीतने के लिए मैदान पर अपना दमखम दिखाएंगी।

इस अवसर पर रूबी शर्मा, नितिन वर्मा, कॉमेंट्रेटर नरेंद्र शर्मा, सनी मेहरा, वीपी सिंह, विवेक भारद्वाज, सुमित धाकड़, दीपक अग्रवाल, अनुज लावनिया आदि मौजूद रहे।