पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क, स्थानीय सरकार की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता

Business

एलन मस्क ने की पीएम मोदी से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मुलाकात की है। मस्क ने कहा कि वह भारत में बड़ा निवेश करना चाहते हैं। भारत में खासकर सोलर एनर्जी की बहुत संभावनाएं हैं। भारत के पास सोलर एनर्जी जेनरेट करने के लिए काफी जमीन है। मस्क ने कहा है कि किसी भी देश में कानूनों का पालन करना जरूरी है। वह कानून के तहत संभव फ्री स्पीच देने की कोशिश करेंगे। कहा कि अलग-अलग सरकारों के नियम और कानून अलग होते हैं।

डॉर्सी ने कही थी ये बात

बता दें कि एक इंटरव्यू में डॉर्सी ने कहा था कि भारत ने प्लेटफॉर्म पर दबाव बनाया। यदि आप नियमों का पालन नहीं करते तो आपके ऑफिस बंद कर देंगे। कहा कि भारत हमारे लिए बड़ा बाजार है। इधर एलन मस्क ने कहा है कि भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में ज्यादा संभावनाएं हैं।

Compiled: up18 News