ट्विन टावर केस: घर खरीददारों को मुआवजे के लिए एक करोड़ रु. जमा कराने का आदेश

National

एमिकस क्यूरी ने कोर्ट से कहा है कि यह भी देखा जाना चाहिए कि कौन सी पॉपर्टी को बेचकर खरीददारों को भुगतान किया जा सके. वहीं याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि खरीददारों का 5.15 करोड़ रुपया बकाया है. इस मामले में सीआरबी और सुपरटेक के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. हालांकि कोर्ट अक्टूबर में इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.

इससे पहले सुनवाई में कोर्ट ने आदेश दिया था कि घर खरीददारों ने अगर लोन लिया है तो डेवलपर को पूरा पैसा वापस देना होगा. ट्विन टावर्स में घर खरीददारों की कुल संख्या 38 है.

जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ की तीन जजों की बेंच ने कहा, ‘घर खरीदनों वालों का हित सर्वोपरि है और उन्हें जो भी बकाया है उन्हें वापस मिलना चाहिए. हर खरीददार को उसकी बकाया राशि भुगतान की जाएगी. हम कुछ राशि का इंतजाम इसी महीने करेंगे.’

पिछले साल दिया था बिल्डिंग गिराने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2021 को नोएडा के सेक्टर 93ए में सुपरटेक की एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाएटी के अंदर बिल्डिंग बाय-लॉज का उल्लंघन कर बनाए गए ट्विन टावरों को गिराने का आदेश दिया था. कोर्ट ने इस आदेश के साथ घर खरीददारों को उनके पैसे वापस करने का आदेश भी दिया था.

28 अगस्त को गिराये जाएंगे दोनों टावर

ट्विट टावर्स को रविवार को गिराया जाना है. इनके ध्वस्त करने से पहले किसी तरह की कोई मॉकड्रिल नहीं की जाएगी. टीम ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब बस उनका परीक्षण किया जा रहा है. बिल्डिंग में जब धमाका करके इन्हें गिराया जाएगा तो आधे घंटे के लिए एक्सप्रेसवे बंद रहेगा. आस-पास की सोसायटी के लोगों से भी घर खाली कराया जा रहा है. इतना ही नहीं कॉलोनी के निवासियों के आग्रह पर आवारा कुत्तों के लिए भी प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.