उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने पीएम मोदी और लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि 2024 में एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में अच्छे ही आएंगे. इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की तुलना कौरवों से की. स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में पांडवों और कौरवों के बीच लड़ाई होगी और एक बार फिर से जीत पांडवों की ही होगी.
वहीं अयोध्या के बाद ज्ञानवापी और मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि दोनों ही मामलों में हिंदुओं की ही विजय होगी. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सबूत और तथ्य पेश करने वाले रामभद्राचार्य ने कहा कि अगर सरकार और कोर्ट उन्हें बुलाएगी तो निश्चित तौर पर भी वहां पर जाएंगे. हिंदुओं की ओर से पक्ष रखेंगे और तथ्य भी पेश करेंगे. इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने इसरो के वैज्ञानिकों को आदित्य एल 1 प्रक्षेपित करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि चंद्रयान-3 की तरह यह भी सफलतापूर्वक काम करेगा.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधा था ब्राह्मणवाद पर निशाना
बता दें कि इसके पहले रामभद्राचार्य को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि ब्राह्मणवाद की जड़ें काफी गहरी हैं और ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म बताया जा रहा है. मौर्य ने दावा किया था कि हिंदू धर्म दरअसल, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है. हिंदू अगर एक धर्म होता तो वहां दलितों और पिछड़ों का भी सम्मान होता. सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है. हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.