आगरा। आगरा–जयपुर हाईवे पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब तेज रफ्तार से गुजर रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में ही ट्रक धू-धू कर जलने लगा और देखते ही देखते आग का गोला बन गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण ट्रक में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलते ट्रक से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया। खतरे को भांपते हुए चालक और उसका सहायक तुरंत ट्रक से कूद पड़े, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि ट्रक में लदा पूरा सामान आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही शाहगंज थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रक में आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह घटना एक बार फिर हाईवे पर चलने वाले भारी वाहनों की तकनीकी जांच और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की ओर ध्यान खींचती है।

