कुणाल तिवारी की फिल्म झूला का ट्रेलर 17 अप्रैल को

Entertainment

मुंबई: मधु मंजुला आर्ट के बैनर तले बनी युवा स्टार कुणाल तिवारी की फिल्म झूला का ट्रेलर 17 अप्रैल को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी चैनल से रिलीज़ किया जायेगा सुबह 6 बजे। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला में किया गया है। फिल्म में कुल 7 गाने है जिसका संगीत मुन्ना दुबे ने दिया किया है.

भोजपुरी फिल्म झूला साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म है जिसमें कुणाल तिवारी और काजल यादव फिर से एक साथ पर्दे पर नज़र आएंगे।

युवा स्टार भोजपुरी फिल्म अभिनेता कुणाल तिवारी ने बताया की मै हमेसा से ही कुछ अलग करना चाहता था और अलग कर भी रहा हु मुझे दुनिया क्या बोलती है मुझे कोई फर्क नही पड़ता पर मै हमेसा सही रस्ते पर चलने का प्रयाश करता हु और अश्लीलता से दूर कॉमेडी और परिवारी फिल्मे ही सिर्फ करता हु अपनी भारतीय संस्कृति को बचाने का प्रयाश करता हु।

इस फिल्म के लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा, निर्माता धीरेन्द्र कुमार झा, व गीता तिवारी प्रोडक्शन, गीत संगीत मुन्ना दुबे, छायांकन नगेंदर कुमार व मुरली कृष्ण, मारधाड़ प्रदीप खडका, कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्या, संकलन प्रवीण कुमार राय, नृत्य सुदामा मिंज, कला रंजन यादव और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

फिल्म झूला के स्टार कास्ट है – कुणाल तिवारी, काजल यादव, रोहित तिवारी, रम्भा साहनी, सोनिया मिश्रा, विद्या सिंह, अमित शुक्ला, प्रकश जैस, राय, श्रेया राय, रूपा सिंह, हर्षित मिश्रा, देवेंद्र पाठक, -शिव मिश्रा। आई सी मौर्या और अशोक गुप्ता है।

-up18 News