Tragic Accident in UP : एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन दोस्तों की नदी में डूबने से मौत

यूपी के गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन दोस्तों की नदी में डूबने से मौत

स्थानीय समाचार

गोरखपुर। यूपी गोरखपुर जिले सहजनवां स्थित चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव के तरफ राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक शुक्रवार को डूबने मौत हो गई है। करीब दो घंटे की तलाश के बाद तीनों के शव को बरामद कर लिया गया है। मृतकों की पहचान आर्यन शर्मा, दिव्यांशु सिंह और शिवम पासवान के रूप में हुई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सहजनवां नगर पंचायत के गाहासाड़ से सटे राप्ती नदी बहती है। शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ निवासी नन्हे सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु सिंह अपने मित्र धनश्याम नगरी पिपरा थाना सहजनवां निवासी 18 वर्षीय आर्यन शर्मा पुत्र विनय शर्मा तथा 19 वर्षीय शिवम पासवान पुत्र जयनाथ पासवान निवासी वार्ड नंबर पांच सहबाजगंज थाना सहजनवां के साथ राप्ती नदी में नहाने के लिए निकले।

-एजेंसी