यूपी के बस्ती में दर्दनाक हादसा, 3 मासूमों की गड्ढे में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

Regional

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव में मिट्टी खोदने से बने एक गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबकर तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

इस भयावह खबर ने लोहरौली समेत आसपास के गांवों में भी दहशत फैला दिया है बहरहाल एसपी ने मौके का मुआयना किया और शवों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया दिया है और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक खेत में काफी समय से मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था जिससे वहां एक बड़ा और गहरा गड्डा बन गया था हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के कारण यह गड्डा पूरी तरह से पानी से लबालब भर गया था। बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 8 से 12 साल की उम्र के ये तीनों बच्चे खेल-खेल में इस खेत की ओर आ गए खेलते-खेलते इस पानी से भरे गड्डे के बेहद करीब पहुंच गए।

सोमवार शाम करीब 6 बजे वे साइकिल से घर से निकले। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गांव के पास स्थित तालाब के किनारे बच्चों की चप्पलें और साइकिल मिली। सुबह तीनों का उतराया हुआ शव मिला। बताया जा रहा है कि खेत से जेसीबी लगाकर काफी मिट्टी खोदाई की गई थी।

मृतक बच्चों की पहचान विराट विश्वकर्मा (8 वर्ष), आदित्य विश्वकर्मा (10 वर्ष) और आयुष विश्वकर्मा (7 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे।

यह दृश्य बेहद हृदयविदारक था जिन परिवारों के ये बच्चे थे उन पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। एक साथ तीन मासूमों की मौत की खबर सुनते ही पूरे लोहरौली गांव में मातम पसरा गया है गांव में चारों ओर सन्नाटा है और हर कोई इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध है। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसी भयावह त्रासदी उनके गांव में हो सकती है।

पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस अधीक्षक ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।