कॉमनवेल्थ गेम्स का आज दूसरा दिन है. भारत की नज़रें ख़ासकर वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू पर होंगी जो 49 किलोग्राम वर्ग में हैं और आज रात 8 बजे उनका मुक़ाबला है.
चानू के नेतृत्व में 15 सदस्यीय भारतीय दल भी मैदान में उतरेगा. वेटलिफ्टिंग के साथ कई अन्य खेलों पर भी भारत की निगाहें टिकी रहेंगी.
दोपहर 1.30 बजे बैडमिंटन में भारतीय मिक्स्ड टीम का मुकाबला श्रीलंका से होगा. इसमें भारत की ओर से अश्विनी पोनप्पा और बी सुमित एक्शन में दिखाई देंगे.
दोपहर 1.30 बजे वेटलिफ्टिंग में संकेत महादेव सरगर 55 किलोग्राम वर्ग में फाइनल खेलेंगे. इसी समय पुरुषों की मैराथन के फाइनल में एथलीट नितेंदर मेडल के लिए दौड़ लगाएंगे. दोपहर 1.30 बजे पुरुषों की आर्टिस्टिक जिमनास्टिक का फाइनल है, जिसमें योगेश्वर सिंह बने हुए हैं.
शाम 4.15 बजे वेटलिफ्टिंग के फाइनल में गुरु राजा होंगे. वे 61 किलोग्राम वर्ग में खेल रहे हैं. गुरु राजा से भारत को मेडल की उम्मीद है. रात 8 बजे मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग के फाइनल में उतरेंगी. वे 49 किलोग्राम वर्ग में खेल रही हैं. मीराबाई चानू ने टोक्यो 2020 में रजत पदक जीता था. रात 9 बजे महिला 3 हजार मीटर साइकिलिंग में मीनाक्षी फाइनल खेल रही हैं. रात 9.56 बजे पुरुष 4 हजार मीटर साइकिलिंग के फाइनल में विश्वजीत और दिनेश पर भारत की नज़र रहेगी
इसके अलावा रात 10.21 बजे महिला स्प्रिंट का फाइनल है जिसमें मयूरी और त्रियशा पॉल भाग ले रही हैं. रात 10.47 पर साइकिलिंग का एक और फाइनल मैच है. जिसमें रोनाल्डो होंगे. रात 11.30 बजे बैडमिंटन का मिक्स्ड टीम मैच है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा.
रात 11.30 बजे महिला हॉकी टीम का मैच है. सविता पूनिया की कप्तानी वाली भारतीय महिला हॉकी टीम वेल्स से खेलेगी. ये मैच सोनी स्पोर्ट्स और सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है.
-एजेंसी