आज लोगों को ये संतुष्टि है कि भ्रष्टाचार पर हमारा रुख़ कड़ा है: पीयूष गोयल

National

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘जब भी अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठने का मौक़ा मिलता है तो अच्छा लगता है. अगर व्यक्ति की बात करें तो पीएम मोदी नंबर 1 हैं, वो हीरो नंबर 1 हैं, उन्होंने देश को आगे लेकर जाने का काम किया है.’ पीयूष गोयल ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा, ‘आज लोगों को ये संतुष्टि है कि भ्रष्टाचार पर हमारा कड़ा रुख़ है. लोगों के मन में राजनीति को लेकर इमेज में बदलाव आया है.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विवादित बयान को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘राहुल ने ओबीसी समाज को ठेस पहुंचायी है, उनकी भावनाओं को आहत किया है. कांग्रेस के नेता ने बोला कि माफ़ी मांग लीजिए, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी.’

राइजिंग इंडिया के मंच पर पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बंगले को खाली कराने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, 30 दिन का समय उन्हें दिया गया है अगर वो रिक्वेस्ट करेंगे तो हाउसिंग कमेटी उन्हें और समय दे सकती हैं, लेकिन उनके पास तो 3-3 घर हैं.’

केंद्रीय जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल के विपक्ष के आरोपों पर पीयूष गोयल ने कहा, ‘फ़ैसला पक्ष में हो तो एजेंसी सही है और और पक्ष में न हो तो ग़लत-सलत बयान देना, यही विपक्षी पार्टियों का काम रह गया है.’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, देश हम पर विश्वास करता है. नॉर्थ ईस्ट में फिर से हमारी सरकार आई है. कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर घेरते हुए उन्होंने कहा, ‘विपक्ष का एक गठबंधन बन रहा है जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप है वो सब एक हो रहे हैं. आज तक सात मामलों में राहुल गांधी को बेल मिली, क्या वे हमारे क़ब्ज़े में हैं. नेशनल हेराल्ड मामले में इतना बड़ा कांड किया, लेकिन जमानत पर बाहर हैं.’

अडाणी समूह और हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर पीयूष गोयल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट और सेबी ने कमेटी बनाई है. सरकार ने किसी कंपनी का पक्ष नहीं लिया, ये बात साबित हो चुकी है. वो भी तो बताये झारखंड, राजस्थान में उन्हें क्यों टेंडर दिया… उसकी भी जांच कराएं, अगर इन्हें लगता है कि ग़लत है तो कोर्ट जाएं और साबित करें.’

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.