जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर पर वार! दो कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर

National

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

पुलवामा जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगे हैं, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने पर 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

मुठभेड़ में लश्कर के तीनों आतंकी ढेर

जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी के दौरान लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए, हालांकि आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

तलाशी अभियान जारी

फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ स्थल से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जाने की संभावना है। सुरक्षाबल पूरे इलाके में ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से तलाश में जुटे हैं। मुठभेड़ के चलते इलाके में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं।

पहलगाम हमलावरों पर 20-20 लाख का इनाम

इसी के साथ आज पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े आतंकियों की तलाश भी तेज़ हो गई है। इन आतंकियों के पोस्टर आज जगह-जगह चिपकाए गए हैं और प्रत्येक पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने आम जनता से इनकी जानकारी देने की अपील की है।