जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस ने बताया है कि मंगलवार सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा के तीन आतंकी एक मुठभेड़ में मारे गए हैं. श्रीनगर से शोपियां की दूरी क़रीब पचास किलोमीटर है.
पुलिस ने मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो की पहचान कर ली है. पुलिस ने बताया है कि मारे गए आतंकी, एक कश्मीरी पंडित और एक नेपाल के नागरिक की हत्या में शामिल थे. घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद करने किए हैं.
पुलिस के मुताबिक मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
Compiled: up18 News