दुनिया के सबसे महंगे गुलाबों की लिस्ट में शुमार हैं ये अनोखा गुलाब

Cover Story

आज यानी 7 फरवरी से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. आज के दिन लोग अपने चाहने वालों को गुलाब का फूल देकर अपनी फीलिंग जाहिर करते हैं. वैलेंटाइन वीक हो या प्यार, गुलाब का अपना एक महत्व है. ये फूल लोगों न केवल मोहित करता है, बल्कि ये प्यार और रोमांस का भी प्रतीक है. आज के दिन गुलाब के फूल की काफी डिमांड होती है, जिसके कारण उसकी कीमत बढ़ जाती है. सस्ते से सस्ता गुलाब भी महंगा मिलता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे महंगा गुलाब का फूल कौन सा है. चलिए हम आपको बताते हैं.

दुनियाभर में 16 अलग-अलग रंग के गुलाब हैं और हर फूल अपने तरीके से अनोखा और स्पेशल है. इनमें से कई सारे अपनी खुशबू और खूबसूरती के लिए मशहूर है. इनकी लोकप्रियता इतनी है कि ये दुनिया के सबसे महंगे गुलाबों की लिस्ट में शुमार हैं.

दुनिया का सबसे महंगा गुलाब जूलियट (Juliet rose) है. क्या आप इस गुलाब के फूल की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं? शायद नहीं. आपको बता दें कि जूलियट रोज की कीमत इतनी ज्यादा है कि अमीर से अमीर व्यक्ति इसको नहीं खरीद सकता.  जूलियट रोज खूब पसीना बहाने के बाद 15 में यह फूल खिलता है. इसलिए इसकी कीमत 112 करोड़ रुपये है.

15 साल में तैयार होता है जूलियट रोज

ऑस्टिन नाम के एक शख्स ने पहली बार जूलियट रोज की खेती शुरू की थी. उन्होंने इसे कुछ अलग अंदाज में उगाने का प्रयास किया था. कहा जाता है कि कई तरह के गुलाबों को मिलाकर नई किस्म का गुलाब तैयार किया और इसे जूलियट नाम दिया. हैरान करने वाले बात यह है कि ऑस्टिन को इस गुलाब को उगाने में 15 साल गए थे. दुनिया के सामने यह फूल सबसे पहले 2006 में आया था.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.