ये वो भारत नहीं जो अपने तिरंगे का अपमान बर्दाश्त कर लेगा: विदेश मंत्री एस जयशंकर

National

इस घटना का ज़िक्र करते हुए जयशंकर ने कहा, “दूतावास की इमारत पर तुरंत पहले से भी बड़ा तिरंगा लगाया गया और इससे खालिस्तानियों और ब्रिटेन को एक संदेश दिया गया.”

उन्होंने कहा, “आपने बीते कुछ दिनों में देखा होगा कि लंदन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सैन फ्रांसिस्को से कुछ घटनाएं सामने आईं. ये वो भारत नहीं है जो अपने तिरंगे को नीचे किया जाना बर्दाश्त कर लेगा.”

लंदन में हुई घटना पर विस्तार से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जैसे ही लंदन के उच्चायोग पर ये घटना हुई, सबसे पहले हमारे उच्चायुक्त ने पहले से भी बड़ा झंडा वहां फहराया. ये सिर्फ़ तथाकथित खालिस्तान समर्थकों को स्टेटमेंट देने के लिए नहीं किया गया, बल्कि ब्रितानियों को भी ये स्टेटमेंट देने के लिए किया गया कि अगर कोई हमारे तिरंगे का अपमान करने की कोशिश करता है तो हम इससे और बड़ा तिरंगा लगाएंगे. आज का भारत अलग भारत है जो ज़िम्मेदार तो है ही लेकिन बेहद दृढ़ भी है.”

19 मार्च को प्रदर्शनकरियों के एक समूह ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया था. इस दौरान खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए और भारतीय तिरंगे को नीचे कर दिया गया था.

इस मामले में केस दर्ज किया गया है और एक शख्स की गिरफ़्तारी भी की गई है.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.