अमृत काल का यह पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा: पीएम

Exclusive

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने गांवों और शहरों में महिलाओं का स्तर आसान और सरल बनाने के लिए बजट में कई कदम उठाए हैं। महिला स्वयं सहायता समूह इसे और आगे बढ़ाएंगे। घरों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष बचत योजनाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही बजट में किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का ऐलान किया गया है, जो देश की रीढ़ हैं और हमको आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। देश में नए निवेश से नौकरी के नए अवसर बनेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्यम वर्ग देश की बड़ी ताकत और हर वर्ग हर क्षेत्र की प्रमुख धारा है। उन्होंने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने की कोशिश हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह बजट एक स्थायी भविष्य के लिए है जो हरित ऊर्जा, हरित विकास, हरित बुनियादी ढांचे और हरित नौकरियों को और प्रोत्साहित करेगा। हमने बजट में टेक्नोलॉजी और नई अर्थव्यवस्था पर फोकस किया है।”

यह अमृतकाल का पहला बजट: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा, “यह अमृतकाल का पहला बजट है। बीते कुछ सालों में हमने इकोनोमी को मजबूत करने के लिए जो नींव रखी थी, अब उस पर मजबूत इमारत खड़ा करने का मौका है। दुनिया में मंदी की स्थिति होने के बाद भी इतनी ग्रोथ बताती है कि हम सही ट्रैक पर हैं।”

निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमने कोरोना काल में तय किया कि कोई भी भूखा ना सोए। हमारे कार्यकाल में 47 करोड़ 80 लाख जनधन खाते खोले गए और 14 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में मदद दी गई। कोरोना काल में 80 करोड़ गरीब लोगों को 28 महीने से मुक्त राशन दिया जा रहा है और देश में प्रति व्यक्ति आय में तेजी से बढ़ते हुए ₹1,97,000 पहुंच गई। हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। हम पर्यावरण की रक्षा का विकास करेंगे।

बागवानी परियोजनाओं के लिए 2200 करोड़ रुपए की रकम जारी की जाएगी।”

सरकार ने पीएम आवास योजना के बजट में भी इजाफा किया है। इसके लिए 79000 करोड़ रुपए जारी किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे के लिए 2,40,000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। रेलवे की नई परियोजनाओं के लिए भी ₹75000 करोड़ का फंड जारी किया गया है।

वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे में 100 नई परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। डिजिटल इकोनामी को भी बढ़ावा देने की बात कही गई है। पैन कार्ड को पहचान पत्र की मान्यता भी दी जाएगी और डीजी लॉकर के इस्तेमाल में इजाफा किया जाएगा।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.