यूपी के बस्ती में बंद पड़े पुराने मकान में अजगर के 26 बच्चों के मिलने से मचा हड़कंप

स्थानीय समाचार

जनपद बस्ती में लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुरापार गांव के पुल के पास बुधवार 9:00 बजे 20 वर्षों से बंद पड़े पुराने मकान में अजगर के 26 बच्चों के मिलने से आसपास के गांव में हड़कंप मच गया है।

अजगर की मां को ढूंढने के लिए खुदाई करने वाली मशीनों से गद्दा करके बहुत सारी जगह पर ढूंढा गया परंतु उन अजगर के बच्चों की मां अभी तक नहीं मिली। अजगर के बच्चों को देखने के लिए सैकड़ो की भीड़ लगने से सर्कस देखने जैसा माहौल बना रहा।

जयप्रकाश जो की पड़ोसी गांव के रहने वाले हैं उनका मकान बंद पड़ा रहता है ,पड़ोसी बाबू यादव के द्वारा सर्प को देखे जाने की सूचना देने पर उन्होंने घर को खोल कर देखा तो बड़ी मात्रा में अजगर के बच्चे देखकर सभी के होश उड़ गए।

ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद सर्प मित्रों की टीम द्वारा सभी अजगर के बच्चों को रेस्क्यू किया गया। ग्रामीणों से बातचीत करने पर सभी ने कहा कि जब तक उसकी माँ नहीं मिल जाती तब तक डर का माहौल बना रहेगा। सभी अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने से मना कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक मामले का संज्ञान नहीं लिया गया।

-आशुतोष शुक्ला