उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्राव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई। यहां पर एसपी कार्यालय के अंदर एक युवक ने खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। ये देख वहां पर हड़कंप मच गया। युवक को आग की लपटो में देख पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कंबल डालकर युवक को बचाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। युवक की हालत गंभीर देखकर उसे केजीएमसी लखनऊ में रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुरवा कोतवाली के भूलेमऊ गांव निवासी श्रीचंद्र पासी का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि मुकदमे में कार्रवाई नहीं होने के कारण परेशान थे। इसके साथ ही आरोप है कि मुकदमें में तीन लोगों का नाम भी हटा दिया गया था और आरोपियों की मदद करने का भी आरोप लगाया था।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.