मथुरा। श्रीधाम वृन्दावन केशव नगर स्थित नारायण आश्रम में तीन दिवसीय से चल रही विश्व हिन्दू परिषद ब्रज प्रान्त की बैठक के समापन दिवस पर सहभोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
बैठक का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशमुख एवं चतु: संप्रदाय के महामंडलेश्वर फूलडोलदास जी महाराज के द्वारा श्री रामदरबार एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं मंत्रच्चारण व पुष्पअर्चन के साथ किया गया। उन्होंने ब्रज प्रांत के 23 जिलों के सैकड़ों विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और बहनों को राष्ट्र निर्माण, वैदिक शिक्षा पद्धति, मठ मंदिर, धर्मांतरण आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
इस अवसर पर विख्यात भागवताचार्य ठाकुर देवकीनंदन शास्त्री, पूज्य स्वामी श्री चित्रप्रकाशानंदजी महाराज, श्री लाडली शरण जी, श्री मोहिनी बिहारी शरण जी महाराज, आचार्य श्री कृष्ण किंकर जी महाराज, श्री सत्यानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर श्रीनवल गिरी जी महाराज, श्री रामविलास चतुर्वेदी जी सहित अनेकों गणमान्य संत एवं भागवताचार्य उपस्थित थे।
इसके अलावा अखिल भारतीय गौरक्षा सह प्रमुख दिनेश उपाध्याय, केशव धाम वृंदावन के निदेशक ललित, विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा, प्रांत संत संपर्क प्रमुख राघवेंद्र, प्रांत सह संगठन मंत्री आरेंद्र, विभाग प्रचारक गोविंद, प्रांत मंत्री राजीव सिंह, प्रांत सह मंत्री सुरेंद्र, मुकेश शुक्ला आदि सहित सभी 23 जिलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंत्री एड. अजय सिंह, नवीन जिला अध्यक्ष ग्रामीण विनोद राघव, वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेंद्र सिंह राठौर, ज्ञानेंद्र गौड़, विवेक सिंह, राजू राजपूत, ओम प्रकाश, मोहित नौहवार, दीपक आवा, सत्यवती बहन, सतीश तरकर, गिरिराज किशोर अग्रवाल, चौधरी रणबीर सिंह आदि स्वयंसेवक एवं राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, चेतन स्वरूप पाराशर, संजय गोविल, पवन नवरत्न, नवीन मित्तल, विजय बहादुर सिंह, बृजेंद्र नागर, सुनील दत्त चतुर्वेदी, विष्णु शर्मा, गिरीश भारती, वैभव गर्ग, ममता भारद्वाज आदि सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे।
बैठक में मथुरा महानगर सहित अन्य जिलों के नवीन दायित्व वाले कार्यकर्ताओं की भी घोषणा की गई। धन्यवाद ज्ञापन मथुरा महानगर के जिला अध्यक्ष अमित जैन के द्वारा दिया गया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.