राम के गुणों को आत्मसात करे समाज, शस्त्र के साथ शास्त्र पर भी रखे समान अधिकार: क्षत्रिय महासभा बदायूं

विविध

महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट एवं क्षत्रिय महासभा बदायूं के तत्वावधान में विजय दशमी के अवसर पर शहीद मोहित सिंह राठौड़ को समर्पित शस्त्र पूजन समारोह सह दशहरा सभा का आयोजन स्काउट भवन बदायूं में किया गया। सर्व प्रथम आचार्य प्रताप सिंह व रुप किशोर सिंह ने यज्ञ कराकर शस्त्रों का पूजन कराया तत्पश्चात अतिथिगण और उपस्थित महानुभावों ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी का तिलक लगाकर और रक्षा सूत्र बांधकर, बैज लगाकर स्वागत किया गया। समारोह में समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों व प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया । उपस्थितजनों ने शहीद मोहित सिंह राठौड़ को पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद के परिजनों को अतिथिगण द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

पुष्पों से सुसज्जित महाराणा प्रताप चौक पर अतिथि गण, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट व क्षत्रिय महासभा बदायूं के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों, जन प्रतिनिधियों ने राष्ट्र नायक, जन जन की आस्था के केंद्र महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा के मार्गदर्शक आचार्य प्रताप सिंह ने कहा कि राम हम सबके आस्था के केन्द्र हैं। उनके जीवन से बुराई के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा प्राप्त होती है साथ ही सर्व समाज के प्रति समरसता का भाव भी उत्पन्न होता है।

मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए सदस्य विधान परिषद डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि प्रभु राम की भारत में ही नहीं बल्कि समस्त विश्व में पूजा होती है। हम सौभाग्यशाली है कि हमने उसी कुल मे जन्म लिया है जिस कुल मे भगवान राम का अवतार हुआ। भगवान राम के जीवन चरित्र के साथ ही रामायण का हर चरित्र चाहे वह निषाद हों, केवट हो, शबरी हों या वनवासी और आदिवासी हो, हमे शिक्षा देते है। आज का आयोजन तभी सार्थक होगा जब हम राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें।

समाजसेवी व प्रतिष्ठित व्यवसाई राजेश कुमार सिंह ने कहा कि भगवान राम सर्व समाज को साथ लेकर, सभी को आदर प्रदान कर जन जन के आराध्य बने। उन्हे किसी जाति और समाज की सीमा में नही बांधा जा सकता है। सैंकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भव्य मंदिर में हमारे आराध्य के प्रतिष्ठापित होने के बाद यह प्रथम आयोजन है, समाज को भगवान राम के चरित्र से प्रेरणा लेकर शस्त्र और शास्त्र पर समान अधिकार का संकल्प लेने की जरुरत है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए प्रतिष्ठित व्यवसाई तथा समाजसेवी राजीव कुमार सिंह “राजू भैया” ने कहा कि हर युग के इतिहास में इच्छवाकुवंशियो की ही गौरव गाथा देखने को मिलती है। हमारा सौभाग्य है कि हमने उस भारत भूमि मेंं जन्म लिया जहां बार बार इच्छवाकु वंश में ईश्वर स्वयं अवतरित हुए है।

कार्यक्रम में महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, उमेश सिंह राठौड़, अंकित चौहान, अनिल सिंह चौहान, अरविंद सिंह चौहान, मुनीश कुमार सिंह, विजय रतन सिंह, सतेंद्र पाल सिंह चौहान, राम प्रताप सिंह, विजय पाल सिंह भदौरिया, गोपाली सिंह, कृपाल सिंह, अमृत पाल सिंह, देवी सिंह देवड़ा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से धनपाल सिंह, टीकम सिंह, विजय पाल सिंह भदौरिया, गोपाली सिंह, जितेंद्र सिंह राठौड़, डॉ एस के सिंह, विजय रत्न सिंह, उमेश कुमार सिंह, महीपाल सिंह तोमर राकेश सिंह, अखिलेश चौहान, दिनेश सिंह एडवोकेट, सूरज पाल सिंह सोलंकी एडवोकेट, वेद पाल सिंह, सुरेश सिंह, राम प्रताप सिंह, आर्येंद्र पाल सिंह, सतेंद्र सिंह, शेर बहादुर सिंह, मनोज कुमार सिंह, उमा सिंह गौर, भगवान सिंह, अमित सोलंकी, सुमित कुमार सिंह, ज्ञान सिंह पुंडीर, गौरव तोमर,, गोपेष चौहान, धमेंद्र सिंह, सोमवीर सिंह, सुरेश सिंह, अरविंद सिंह, पिंटू सिंह, प्रेम पाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह, राजीव कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज एडवोकेट, सुरेश सिंह सिसौदिया, सत्यवीर सिंह चौहान, अरविंद सिंह परमार एडवोकेट, देवपाल सिंह एडवोकेट, रवि प्रताप सिंह, अमृत पाल सिंह, सुरेश पाल सिंह चौहान, उमेश कुमार सिंह, देवी सिंह देवरा , श्याम पाल सिंह, धीरज पाल सिंह राणा, राकेश कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, राजपाल सिंह, , सहित क्षत्रिय युवा सभा, क्षत्रिय महिला सभा, क्षत्रिय सैनिक सभा, क्षत्रिय अधिवक्ता सभा, क्षत्रिय दिव्यांग सभा, क्षत्रिय शिक्षक सभा, क्षत्रिय व्यापार सभा के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अंत में जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन कवि अखिलेश सिंह ने किया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.