दिल्‍ली के शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर पहुंचते ही बवाल शुरू

City/ state Regional

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के शाहीन बाग इलाके में आज अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर के पहुंचते ही बवाल शुरू हो गया। बुलडोजर को देखते हुए कुछ लोग आगे बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इनका कहना है कि यहां बुलडोजर नहीं चलेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। शाहीनबाग में बुलडोजर नहीं चलने देंगे, कोई नोटिस नहीं दिया गया।

एक महिला ने कहा कि बिना नोटिस के कार्रवाई नहीं होने देंगे। यह असंवैधानिक है। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारे लगाए।

पुलिसकर्मी उन लोगों को हटाने की कोशिश कर रही है।
दक्षिण दिल्‍ली नगर निगम (SDMC) का दस्‍ता शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला तक अभियान चलाएगा।

पिछली बार अतिरिक्‍त फोर्स न होने के वजह से अभियान नहीं चल सका था। आज एक्‍स्‍ट्रा फोर्स देने पर दिल्‍ली पुलिस राजी हो गई। सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया था कि 11:00 बजे के आसपास एमसीडी की बड़ी कार्यवाही शाहीन बाग इलाके में की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि ‘एमसीडी की पूरी टीम तैयार है। हमें उम्मीद है 11:00 बजे के आसपास हमें पुलिस बल मिलेगा। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से हमारी बातचीत चल रही है। उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि आपको पुलिस बल दिया जाएगा।’

80% दिल्‍ली अवैध, उसे तोड़ दो

शाहीन बाग में अवैध निर्माण हटाने की खबर से पूरे इलाके में हलचल शुरू हो गई। यहां के दुकानदारों के मुताबिक वह तय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजे ही दुकानें जरूर खोलेंगे। एक न्‍यूज़ चैनल से बातचीत में इलाके के निगम पार्षद वाजिद खान ने कहा कि ‘जिसे एनक्रोचमेंट का नाम दिया जा रहा है, इस रोड पर कोई एनक्रोचमेंट नहीं हैं। लोगों ने अपने प्‍लॉट छोड़कर पीछे सीढ़‍ियां बना रखी हैं।’ खान ने कहा कि अगर किसी ने गलत किया है तो उसे तोड़ दें। पार्षद ने कहा कि अगर एमसीडी किसी के साथ गलत करती है तो हम विरोध करेंगे। उन्‍होंने भाजपा पर एमसीडी चुनाव से पहले राजनीति चमकाने का आरोप लगाया।

स्थानीय पार्षद ने एमसीडी के अभियान के बारे में पूछने पर कहा कि 12 बजे दुकान खुलती है, वह खुलकर रहेगी। ऐसी अफवाहों से काम नहीं चलेगा। कार्रवाई उन लोगों पर की जाए, जिन्होंने अवैध कब्जा किया हुआ है। यहां सभी लोगों की दुकानें वैध हैं। किसी ने रोड के ऊपर मकान नहीं बनाया हुआ है। अवैध कहते हुए किसी का घर तोड़ते हो तो 80 पर्सेंट दिल्ली अवैध है। ऐसे तो पूरी दिल्ली को तोड़ दिया जाना चाहिए।’

वाजिद खान भड़का रहे, पुलिस सुरक्षा में रखे: बीजेपी

शाहीन बाग में चलने वाले बुलडोजर पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि ‘लंबे समय से इसकी मांग चल रही थी।’ कपूर ने कहा कि ‘शाहीन बाग के पार्षद वाजिद खान किस तरह लोगों को अभियान के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं। मेरा दिल्‍ली पुलिस से निवेदन है कि जितनी देर तक कार्रवाई चले, उतनी देर तक पार्षद वाजिद खान को पुलिस सुरक्षा में रखे।’

कब, कहां चलना है बुलडोजर?

9 मई यानी सोमवार को शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क तक अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाए जाएंगे। 10 मई को, गुरुद्वारा रोड और उसके आसपास न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर, 11 मई को, लोधी कॉलोनी, मेहरचंद मार्केट और साईं मंदिर के आसपास, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, 12 मई, ढिंसन मार्ग, इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास क्षेत्र, 13 मई को खड्डा कॉलोनी में अभियान चलेगा।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.