यूपी में होली पर बारिश ने मौसम को बनाया खुशनुमा, लेकिन किसानों की परेशानियां भी बढ़ाईं

Regional

आगरा। देर शाम आगरा और इसके आसपास हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत दी, वहीं होलिका जलाने वालों की चिंताएं बढा दी हैं। पिछले कई दिनों से इकटठा की होलिका के बुरी तरह से भींग जाने के कारण उसके जलने को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं।

आज देर शाम तेज हवा और इसके बाद हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है। हाल के दिनों लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था। लेकिन ठंडी हवा और बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। बेमौसम की यह बारिश कई तरह की परेशानियां खड़ी कर दी है। इन दिनों आलू की खुदाई का काम पीक पर चल रहा है। बारिश होने पर आलू की खुदाई तो रुकेगी ही, खेतों में खुले में पड़े आलू को लेकर भी मुश्किलें पैदा हो गई है। आगरा के कई इलाकों से मिली सूचना के अनुसार खंदारी, सिकंदरा, के साथ ही यमुना पार के क्षेत्रों में जल जमाव भी हो गया है, जिससे होली जलाने के लिए रखी गईं लकड़ियां पानी में डूब गई हैं। हालांकि स्थानीय लोग अब उन लकड़ियों को सूखे स्थान की ओर ले जा रहे हैं ताकि उसे किसी तरह जलाया जा सके।

वैसे भारतीय मौसम विभाग ने इराक और बांग्लादेश से आने वाले चक्रवातों की वजह से जम्मू-कश्मीर, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित 18 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी पड़ने लगी है लेकिन बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने देश के ज्यदातर राज्यों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

मंगलवार (12 मार्च, 2025) को जारी किया गया अलर्ट 15 मार्च तक प्रभावी रहने की उम्मीद है। पहला चक्रवात इराक से उत्तरी भारत की ओर बढ़ रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बढ़े तापमान से राहत मिलने की संभावना है।

इस बीच, बांग्लादेश से दूसरा चक्रवात आ रहा है, जिससे पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश होने का अनुमान है. इन चक्रवातों से उत्तरी, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में मौसम के पैटर्न में काफी बदलाव आने की संभावना है। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 मार्च तक भारी बर्फबारी, बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।